उप्र के नोएडा में हैकर ने बैंक का ही सर्वर हैक कर लिया। एसीपी साइबर विवेक रंजन राय ने बताया कि नोएडा सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में 16-20 जून के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके सर्वर को हैक कर 16.5 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए। बैंक से रुपए चुराने का यह अलग मामला है। अभी तक बैंक के सर्वर सुरक्षित माने जाते थे।
सर्वर हैक कर उड़ा लिए 16.5 करोड़.. उप्र में यहां हुआ सनसनीखेज कांड
RELATED ARTICLES