Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsहार्दिक से नाखुश सेलेक्टर्स,इस शर्त पर मिलेगी T20 वर्ल्ड कप की टीम...

हार्दिक से नाखुश सेलेक्टर्स,इस शर्त पर मिलेगी T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह

मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं गुजर रहा है। हार्दिक पांड्या को जब आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया था तब ऐसा लग रहा था कि हार्दिक पांड्या इस मौके का शानदार अंदाज में फायदा उठाएंगे, लेकिन हार्दिक पंड्या ना तो बल्लेबाजी से रन बना पा रहे हैं और ना गेंदबाजी में अपना कमाल दिखा पा रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या की T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह भी खतरे में पड़ गई है और चयनकर्ता हार्दिक पांड्या से नाखुश हैं।

हार्दिक की बेहतर गेंदबाजी पर निर्भर करता है उनका T20 वर्ल्ड कप में चयन

हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या अब तक आईपीएल 2024 में पूरी तरह से असफल साबित हुए हैं। चेन्नई के खिलाफ तो हार्दिक की खराब गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम को कहीं ना कहीं हार का सामना करना पड़ा।

अब खबर यह आ रही है की हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से चयनकर्ता खुश नहीं है। और हाल ही में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में एक मीटिंग हुई है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी सम्मिलित हुए थे, उसमें यह बात हुई है की हार्दिक अगर गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनकी t20 विश्व कप की टीम में जगह बनना बेहद मुश्किल है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते कप्तान रोहित शर्मा कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर के साथ बीसीसीआई हैडक्वाटर में एक मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में यह चर्चा की गई है कि अगर हार्दिक पांड्या आगे आने वाले मैचों में लगातार गेंदबाजी करते हैं और बेहतर गेंदबाजी करते हैं तो ही उनकी t20 विश्व कप की टीम में जगह बनेगी। अगर हार्दिक पांड्या को अपना कम बैक करना है तो उन्हें लगातार गेंदबाजी करनी होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments