देशभर में गर्मी अब बढऩे लगी है। दिल्ली-एनसीआर में इस सीजन में पहली बार तापमान 42 डिग्री के स्तर को पार कर गया है। ऐसा होना असामान्य नहीं है, लेकिन बीते 16 सालों के दौरान इससे अधिक गर्मी 5 बार अप्रैल के महीने में पड़ी है। अप्रैल के बचे दिनों में तापमान अब इससे अधिक नहीं होगा। अगले दो दिन तापमान 40 डिग्री से ऊपर रह सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है लेकिन इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावनाएं जताई गई है। पूर्वी यूपी में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चल सकती है। सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है।
राजस्थान में लू का कहर
राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में अधिकतम तापमान 43-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आईएमडी ने लू के लिए अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान में हल्की धूल भरी आंधी चल सकती है, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस रहेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राजस्थान का मौसम बदल गया है। आज भी अलवर, भरतपुर और धौलपुर में तेज अंधड़ के साथ बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में खिली रहेगी धूप
देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है वहीं पर्वतीय क्षेत्र में भी तापमान सामान्य से अधिक है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छा सकते हैं। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान भी बढऩे की आशंका है। सुबह से खिली चटक धूप के बाद गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है।