हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद में आयोजित ‘इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल’ में भाग लिया। उन्होंने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं एवं देशभर से आए वैज्ञानिकों के साथ अपने विचार साझा किए। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान तथा जय अनुसंधान नारे को साकार करते हुए हम हरियाणा की भावी पीढ़ी को ज्ञान-विज्ञान से जोडऩे के साथ ही उन्हें भारत की वैज्ञानिक ताकत बनाने में निरंतर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। प्रदेश में विज्ञान को बढ़ावा देने हेतु हम फरीदाबाद या गुरुग्राम में से एक जिले में 50 एकड़ जमीन पर साइंस सिटी बनाने जा रहे हैं।
हरियाणा की भावी पीढ़ी को ज्ञान-विज्ञान से जोड़ने 50 एकड़ में बनेगी साइंस सिटी
RELATED ARTICLES