बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RJD पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “जंगलराज की जिस पाठशाला में राजद के लोग पढ़े हैं, वहाँ ‘अ’ से अपहरण और अत्याचार सिखाया जाता है। राजद के लोगों को ‘फ’ से फिरौती और ‘र’ से रंगदारी आती है। इनकी पाठशाला में ‘प’ से परिवारवाद और ‘घ’ से घोटाला सिखाया जाता है।
जंगलराज की पाठशाला : ‘फ’ से फिरौती, ‘र’ से रंगदारी, पीएम मोदी का राजद पर हमला
RELATED ARTICLES


