भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच राजकोट के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के लिए ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने डेब्यू किया। सरफराज खान ने डेब्यू मैच में शानदार 62 रनों की पारी खेली।
सरफराज खान को लंबे समय बाद भारतीय टीम में मौका मिला है। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हुए रनों का अंबार रणजी ट्रॉफी में लगाया उसके बाद आखिरकार सरफराज खान को भारत की टेस्ट टीम में मौका मिल ही गया। लेकिन सरफराज खान के पिता सरफराज खान का डेब्यू देखने मैदान पर मौजूद थे। और अब मैच के पहले दिन के खेल के बाद उन्होंने बताया है कि सूर्यकुमार यादव की वजह से वह सरफराज का मैच देखने पहुंच सके।
सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने बातचीत करते हुए कहा कि “शुरुआत में, मैंने सोचा कि मैं नहीं आऊंगा क्योंकि इससे सरफराज पर किसी तरह का दबाव पड़ेगा और इसके अलावा मुझे थोड़ी सर्दी भी थी। लेकिन सूर्या के मैसेज ने मुझे लगभग पिघला दिया।
उसने मुझे कहा “मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं। लेकिन मुझ पर विश्वास करें, जब मैंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था (पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में) और अपनी टेस्ट कैप प्राप्त कर रहा था, तो मेरे पिता और मां पीछे ही खड़े थे और वो पल कुछ खास था। ये पल बार-बार नहीं आते, इसलिए मैं सुझाव दूंगा कि आपको अवश्य जाना चाहिए।” ये सूर्यकुमार के शब्द थे। सूर्या के इस मैसेज के बाद, मैं खुद को आने से नहीं रोक सका।