More
    HomeHindi Newsसरफराज खान ने निभाया अपने भाई से किया होगा ये वादा

    सरफराज खान ने निभाया अपने भाई से किया होगा ये वादा

    मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के बीच ईरानी कप खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने 222 रनों की शानदार पारी खेली। सरफराज खान की इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने पहली पारी में 537 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इस तरह से सरफराज खान ने अपने भाई मुशीर खान से किया हुआ एक वादा पूरा कर दिया।

    सरफराज ने मुशीर से किया था दोहरा शतक लगाने का वादा

    दरअसल ईरानी कप से ठीक पहले मुशीर खान अपने पिता नौशाद खान और कुछ और लोगों के साथ लखनऊ फॉर्च्यूनर कार से आ रहे थे। तभी उनका एक्सीडेंट हो गया और उन्हें चोट भी आई। हालांकि अब मुशीर खान ठीक है लेकिन वह ईरानी कप नहीं खेल रहे हैं। इसी बीच सरफराज खान ने मुशीर और कुछ अन्य दोस्तों से यह वादा किया था कि वह ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ेंगे जिसमे एक शतक मुशीर खान के नाम से रहेगा। और सरफराज खान ने अपना वादा निभाया और रेस्ट आफ इंडिया के खिलाफ 222 रनों की नाबाद पारी खेली।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments