इंडिया डी और इंडिया बी की टीम के बीच अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आखिरकार जिस खिलाड़ी के ऊपर हर किसी की निगाहें टिकी थी उसी खिलाड़ी से शानदार शतक देखने मिला है। संजू सैमसन ने इंडिया बी की टीम के खिलाफ शानदार 106 रनों की पारी खेल दी है। संजू सैमसन ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए।
संजू के अलावा भरत, पाडिकल और भुई ने भी जड़े अर्धशतक
इंडिया डी की टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने जहां शतक जड़ा तो वही देवदत्त पाडिकल ने 50 श्रीकर भरत ने 52 और रिकी भुई ने 56 रनों की पारी खेली। इन सभी की शानदार पारियों की बदौलत इंडिया डी की टीम ने पहली पारी में 349 रन बना दिए हैं। वहीं गेंदबाजी में इंडिया बी की टीम की ओर से नवदीप सैनी ने 76 रन देकर पांच सफलता हासिल की। इसके अलावा राहुल चाहर ने तीन विकेट हासिल किये और 60 रन दिए।
अब इस मुकाबले में देखना यह है कि इंडिया बी की टीम की बल्लेबाजी किस तरह की रहती है। क्योंकि इंडिया बी की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर फिलहाल 58 रन बना लिए हैं। जगदीशन 13 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए हैं। इस वक्त क्रीज पर अभिमन्यु इस्वरन 26 और प्रभुदेसाई 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।