More
    HomeHindi News2-2 हजार देकर कराया संदेशखाली कांड.. टीएमसी ने भाजपा पर बोला हमला

    2-2 हजार देकर कराया संदेशखाली कांड.. टीएमसी ने भाजपा पर बोला हमला

    पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना की गूंज देशभर में हुई थी, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है। टीएमसी का आरोप है कि यह घटना पैसे देकर कराई गई थी। बीजेपी नेता का वीडियो वायरल होने के बाद अब टीएमसी आक्रामक है और भाजपा से जवाब मांग रही है।

    पैसे देकर घटना को सजाया गया : ममता

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि संदेशखाली पर प्रधानमंत्री ने बहुत दुख जताया था, लेकिन किस तरह से संदेशखाली की घटना को पैसे देकर सजाया गया। भाजपा याद रखे पैसे देकर पैसे तो कमाए जा सकते हैं लेकिन एक बार औरत का आत्मसम्मान चला गया तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता। आपको (भाजपा) सतर्क कर रही हूं कि बंगाल की महिलाओं का इस तरह से अपमान ना करें।

    भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कबूला है : अभिषेक

    टीएमसी द्वारा संदेशखाली घटना को साजिश बताते हुए जारी किए गए एक वीडियो पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की हालत क्या है? संदेशखाली को लेकर इन्होंने बहुत कुछ कहा था लेकिन कल सबने संदेशखाली का वीडियो देखा। यह प्रमाणित हो गया कि बंगाल के लोगों को अपमानित करने के लिए यह किया गया। महिलाओं को 2-2 हजार रुपये देकर भाजपा नेताओं ने उन्हें झूठ बोलने और झूठी शिकायत करने को कहा था। यह मैं नहीं बल्कि संदेशखाली में भाजपा मंडल बूथ अध्यक्ष गंगाधर कयाल बोल रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments