Tuesday, July 16, 2024
HomeHindi NewsCrimeसंदेशखाली का आरोपी शेख शाहजहां गिरफ्तार.. भाजपा-टीएमसी ने लूटा श्रेय

संदेशखाली का आरोपी शेख शाहजहां गिरफ्तार.. भाजपा-टीएमसी ने लूटा श्रेय

संदेशखाली हिंसा के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। उसे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया है। उस पर महिलाओं की प्रताडऩा और अन्य आरोप हैं। अदालत की फटकार और राज्यपाल की नाराजगी के बाद पुलिस ने उसे आखिर गिरफ्तार कर लिया। अब भाजपा और टीएमसी इसका श्रेय लेने में जुटी हैं।
राजधर्म का पालन किया : शांतनु सेन
टीएमसी नेता शांतनु सेन ने कहा कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि हमारी सरकार राजधर्म का पालन करती है। जिस तरह से हमने अपने मंत्री पार्थ चटर्जी, ज्योतिप्रिया मलिक के खिलाफ कदम उठाए, उसी तरह संदेशखाली मामले में आरोपी शिबू हाजरा, उत्तम सरदार के खिलाफ कार्रवाई की और अब शेख शाहजहां को भी गिरफ्तार किया है। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने पहले ही बोला था कि कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण पुलिस शेख शाहजहां को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। स्टे ऑर्डर के हटने के 3-4 दिन के भीतर ही शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया गया। एक तरफ भाजपा शासित राज्यों में आरोपी नेता खुलेआम घूमते है,ं वहीं टीएमसी नेता के खिलाफ अगर सबूत हैं तो हम उसे नहीं छोड़ते। टीएमसी के इस राजधर्म से भाजपा को सीखना चाहिए।
सरकार बाध्य हुई : सुकांता मजूमदार
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि भाजपा के लगातार आंदोलन के चलते सरकार शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई है। पहले तो यह सरकार मान ही नहीं रही थी कि ऐसा कुछ हुआ है। हमारे और संदेशखाली की माताओं-बहनों के आंदोलन के वजह से सरकार और ममता बनर्जी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments