कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोबाइल पर DoT द्वारा संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने के निर्देश को “जासूसी ऐप” बताया। उन्होंने कहा, “नागरिकों को प्राइवेसी का अधिकार है। हर किसी को मैसेज भेजने की प्राइवेसी का अधिकार होना चाहिए।” सरकार देश को तानाशाही में बदल रही है और इसलिए संसद काम नहीं कर रही है।
संचार साथी ऐप को बताया जासूसी ऐप.. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा-तानाशाही
RELATED ARTICLES


