बिग बॉस ओटीटी-3 का फिनाले हो गया और सना मकबूल विनर बन गईं। उन्होंने फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी और नैजी को हराकर ट्रॉफी और 25 लाख का इनाम जीता। हालांकि इस मुकाबले से रणवीर शौरी नाखुश दिखाई दिए। वे टॉप 3 में रहकर भी हार गए। इसके बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने कहा कि जिसकी सबसे ज्यादा फैन फालोइंग, उसे विनर घोषित कर दो।
रणवीर का गुस्सा फूटा
बाहर आने के बाद रणवीर ने कहा कि अगर कंटेंस्टेंट को उनके सोशल मीडिया फालोइंग के आधार पर बिग बॉस के विनर का डिसीजन होना है तो मेकर्स को इस तरह का कॉम्पटीशन करना ही नहीं चाहिए। जिसके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उस आधार पर सीधे ट्रॉफी दे देनी चाहिए। उन्होंने मीडिया पर भी अपनी खीझ निकाली और कई सवालों के बड़े बेरुखी से जवाब दिए तो कुछ सवालों पर कुछ नहीं बोले। रणवीर ने कहा कि सना से ज्यादा काबिल लोग भी बिग बॉस के हाउस में जो जीत सकते थे। इससे पहले शहनाज गिल ने रणवीर से कहा कि आपने गेम को ईमानदारी से खेला है। भगवान करे आपको बहुत सारा काम मिले।