More
    HomeHindi Newsइंग्लैंड के लिए नहीं बल्कि अब इस देश के लिए क्रिकेट खेलेगा...

    इंग्लैंड के लिए नहीं बल्कि अब इस देश के लिए क्रिकेट खेलेगा सैम करन का भाई

    क्रिकेट के मैदान पर हमने कई भाइयों की जोड़ियां को खेलते हुए देखा है। भारत के लिए कई जोड़ियां भाइयों के रूप में भारत के लिए खेल चुकी है जिसमें यूसुफ पठान, इरफान पठान, मोहिंदर अमरनाथ और लाला अमरनाथ भी खेल चुके हैं। लेकिन अब इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सैम करन और टॉम करन के भाई इंग्लैंड के लिए नहीं बल्कि अब इस देश के लिए खेलने वाले हैं।

    हमने इंग्लैंड के लिए टॉम करन और से सैम करन को तो खेलते हुए देखा है लेकिन इन दोनों का एक और भाई है जिसका नाम बैन करन है। और अब बेन करन इंग्लैंड के लिए नहीं बल्कि जिंबॉब्वे की टीम के लिए बहुत जल्दी खेलने वाले हैं।

    जिंबॉब्वे के लिए जल्द डेब्यू कर सकते हैं बेन करन

    नॉर्थम्पटन में चार साल खेलने के बाद बेन करन ने अब ज़िम्बाब्वे में वापस जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। जहां वे राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के योग्य हैं। बेन ने चयन के लिए खुद को उपलब्ध भी बताया है। यानी दो भाई जहां इंग्लैंड के लिए खेलते हैं तो अब तीसरा भाई जिंबॉब्वे के लिए खेलता हुआ नजर आ सकता है।

    बेन करन की बात की जाए तो बेन करन काफी शानदार खिलाड़ी है और अगर वो जिंबॉब्वे की टीम के लिए खेलते हैं तो जाहिर सी बात है जिंबॉब्वे की टीम को भी मजबूती मिलेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका डेब्यू कब होता है और तीनों भाइयों का आमना सामना कब होता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments