More
    HomeHindi NewsEntertainment‘सिकंदर’ नहीं बन पाई सलमान खान की फिल्म, क्या सनी की जाट...

    ‘सिकंदर’ नहीं बन पाई सलमान खान की फिल्म, क्या सनी की जाट लगाएगी ‘वाट’

    सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस फिल्म का क्रेज खत्म होने के कगार पर है। यही वजह है कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस की सिकंदर नहीं बन सकी। इस फिल्म का कलेक्शन दिनों-दिन कम हो जाता जा रहा है। फिल्म ‘सिकंदर’ ने 11वें दिन 88 लाख रुपये ही कमाए हैं। इसने अब तक 106.63 करोड़ रुपये ही बटोरे हैं। फिल्म का कलेक्शन गिरता ही जा रहा है। यही हाल रहा तो कुछ दिन में सलमान की फिल्म सिनेमाघरों से उतर भी सकती है।

    फिल्म का बजट निकालना भी मुश्किल

    View Post

    सिकंदर का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि यह फिल्म अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा ही छू सकी है। ऐसे में फिल्म का बजट निकालना भी मुश्किल हो सकता है। ‘सिकंदर’ सलमान की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती हुई नजर आ रही है।

    सनी देओल से ‘जाट’ होगी टक्कर

    10 अप्रैल यानि आज सिनेमाघरों में ‘जाट’ रिलीज हो रही है। सनी देओल की फिल्म से सलमान खान की ‘सिकंदर’ का कमाई के मामले में मुकाबला होगा। अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म ‘छावा’ टिकी है। इस तरह से सलमान की फिल्म के लिए दर्शकों को अपनी तरफ लाना काफी मुश्किल हो सकता है। फिल्म जाट की कहानी अब तक तो सामने नहीं आई है, लेकिन इस फिल्म में सनी देओल के साथ ही रणवीर सिंह हुड्डा भी नजर आएंगे। ऐसे में मेकर्स को फिल्म जाट के गदर 2 की तरह ही सफल होने की उम्मीद है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments