बेंगलुरु में एक ड्राइवरलेस कार (चालक रहित वाहन) में बैठे संत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संत उत्तरादि मठ के श्री सत्यात्मातीर्थ स्वामी जी आर.वी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आए थे और उन्होंने अन्य लोगों के साथ इस स्वचालित कार में कुछ देर सवारी की। वीडियो में संत शांति से बैठे नज़र आ रहे हैं।
बेंगलुरु में ड्राइवरलेस कार में संत… सोशल मीडिया पर Video Viral
RELATED ARTICLES


