पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्ला खालिद कसूरी बताया जा रहा है। पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का डिप्टी चीफ सैफुल्ला खालिद कसूरी माना जा रहा है। इस संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं। सैफुल्ला खालिद कसूरी एलईटी का एक प्रमुख आतंकवादी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोषित आतंकवादी हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है। वह जम्मू-कश्मीर में लश्कर और उसके छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की आतंकवादी गतिविधियों का मुख्य संचालक बताया जाता है। टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कसूरी भारत के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक हाफिज सईद का करीबी होने के कारण, कई बड़े आतंकी हमलों में उसका नाम सामने आता रहा है।
पाकिस्तान में उच्च स्तर की सुरक्षा प्राप्त
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, सैफुल्ला खालिद कसूरी को पाकिस्तान में उच्च स्तर की सुरक्षा प्राप्त है, जो शायद भारतीय प्रधानमंत्री से भी अधिक है। वह अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकवादियों की कई परतों से घिरा रहता है। उसका पाकिस्तान में काफी प्रभाव है और पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों द्वारा भी उसका स्वागत किए जाने की खबरें हैं। वह पाकिस्तान में एक वीवीआईपी की तरह घूमता है। कसूरी को महंगी और लग्जरी कारों का शौक है। खुफिया एजेंसियां इस हमले के पीछे उसकी भूमिका और व्यापक साजिश की गहन जांच कर रही हैं। एक बड़े आतंकी संगठन जैसे लश्कर-ए-तैयबा से उसके करीबी संबंध और उसकी संचालन कमान उसे इस आतंकी कृत्य को संदिग्ध बनाती है।