छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में जल्द ही उपचुनाव होना है। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। यहां से लगातार 8 बार बीजेपी नेता ब्रजमोहन अग्रवाल जीतते रहे हैं। उम्मीदवार के नाम को लेकर भी दोनों पार्टियों में मंथन चल रहा है। बीजेपी के अभेद्य गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस इस बार बड़ी तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने उम्मीदवार को लेकर सर्वे कराने के साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट को इस सीट का जिम्मा सौंप दिया है। उनकी पसंद से ही उम्मीदवार का ऐलान होगा। ऐसे में कई दावेदारों को झटका लग सकता है।
सांसद बने इसलिए इस्तीफा देना होगा
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा के कद््दावर नेता ब्रजमोहन अग्रवाल चुनाव जीतते आ रहे हैं। 2023 में भी विधानसभा चुनाव में ब्रजमोहन अग्रवाल ने ही बंपर जीत दर्ज की थी। उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया तो वे चुनाव जीत गए। इसके बाद उन्होंने कैबिनेट मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद सीट रिक्त घोषित कर दी गई थी।
ब्रजमोहन की चुनौती, पूरे देश की कांग्रेस लग जाए तो भी बीजेपी जीतेगी
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को बड़ी चुनौती दी है। ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश क्या पूरे देश की कांग्रेस लग जाए तब भी रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी को ही जीत मिलेगी। उन्होंने कहा था कि यह सीट बीजेपी की थी, है और रहेगी।