भारत को 549 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 42 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने एक ही ओवर में कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल को आउट करके भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया।भारत की ओर से साई सुदर्शन (2*) और कुलदीप यादव (4*) ने मोर्चा संभाला था।
SA Vs IND : 42 रन पर लगा चौथा झटका, कैसे होगा 549 रनों का पीछा?
RELATED ARTICLES


