दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम के बीच ढाका के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से हराते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने इस मुकाबले में 107 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम ने रखा था जवाब में दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट होकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टोनी दी डोरजी ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी इस मुकाबले में खेली।
WTC की अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम
बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंक-प्रतिशत में सुधार करते हुए 47.62 अंक हासिल किए, जिससे उन्हें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंचने में मदद मिली है। यानी एक और टेस्ट मैच में अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत दर्ज कर लेती है तो दक्षिण अफ्रीका के पास भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने का एक अच्छा मौका हो जाएगा। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को अपनी घरेलू सरजमीं पर आगे की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। जहां पर दक्षिण अफ्रीका की टीम आसानी से पाकिस्तान की टीम को हरा सकती है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी दावेदारी को और भी मजबूत कर सकती है।