रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह क्वालीफायर दो खेलेगी। वहीं अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेल चुके खिलाड़ी वरुण आरोन ने इस मुकाबले में आरसीबी की टीम को जीत के लिए फेवरेट बताया है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मूमेंटम के साथ उतरेगी आरसीबी की टीम: वरुण आरोन
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर वरुण अरुण का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पास इस वक्त मूमेंटम है और बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हावी होकर इस मुकाबले को जीत सकती है। वरुण आरोन ने कहा है कि जब आप लगातार 6 मुकाबले कर प्लेऑफ जाते हैं तो आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अपने ऊपर काफी भरोसा होगा।