इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है और वेस्टइंडीज की टीम हार की कगार पर खड़ी हुई है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में एक बड़ी बढ़त वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ हासिल कर ली है। और इसे हासिल करने में इंग्लैंड के टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट और डेब्यू करने वाले जेमी स्मिथ का बड़ा योगदान रहा।
लेकिन हम इस आर्टिकल में जो रूट के बारे में बात करने जा रहे हैं क्योंकि जो रूट ने इस मुकाबले में 66 रनों की शानदार पारी खेली। और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ररिकी पोंटिंग के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। और अब क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी खतरे में आ गया है।
रूट ने पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट का इस फॉर्मेट में यह 62वां अर्धशतक है औऱ पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में इतने ही अर्धशतक जड़े थे।