बीसीसीआई की मुख्य चयन समिति जून में टेस्ट टीम की घोषणा करेगी। रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं है। जिस तरह रोहित की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार मिली, उससे कई सवाल उठे थे। वह बल्ले से भी बुरी तरह फेल हुए थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी, लेकिन टेस्ट मुकाबले अलग होते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाया जाएगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। हालांकि रोहित शर्मा के टेस्ट भविष्य को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला ले लिया है। 37 वर्षीय रोहित शर्मा जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे और वह टीम के कप्तान भी बने रहेंगे। भारत 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होगी। बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पीठ की चोट से अभी भी उबर रहे हैं। बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में चयन समिति ने रोहित को बरकरार रखने का फैसला लिया है।
दो सीरीज हार चुका भारत, 10 टेस्ट में सिर्फ 164 रन बनाए
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हार ही मिली थी। चयन समिति जून में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित कर सकती है। वहीं रोहित शर्मा के फार्म की बात करें तो उन्होंने सितंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ 164 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। उन्होंने 6.2 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए थे। यह किसी भी दौरे पर गए कप्तान का सबसे बुरा प्रदर्शन था।