टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीम के बीच अभ्यास मुकाबला कैनबरा के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम 241 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है और टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर शुभमन गिल 16 और नीतीश कुमार रेड्डी तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
अभ्यास मुकाबले में सिर्फ तीन रन बना सके कप्तान रोहित शर्मा
प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं बल्कि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे। नंबर 3 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए और ओपनिंग बल्लेबाजी यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने ही की। इन दोनों ने ही पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पारी की शुरुआत की थी, और इस पिंक बॉल डे नाइट अभ्यास मैच में भी दोनों ही बल्लेबाजी करने आए।
रोहित शर्मा इस मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए हैं। इसका मतलब यह तो साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ही पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। क्योंकि अगर रोहित शर्मा को ओपनिंग बल्लेबाजी एडिलेड टेस्ट मैच में करनी होती तो इस अभ्यास मुकाबले में रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाजी ही करने आते।