विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में 26 दिसंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए दिन निराशाजनक रहा। सिक्किम के खिलाफ पिछले मैच में धमाकेदार 155 रनों की पारी खेलने वाले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, उत्तराखंड के खिलाफ अपने दूसरे मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
रोहित शर्मा का ‘गोल्डन डक’
- पहली ही गेंद पर आउट: उत्तराखंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें उत्तराखंड के 25 वर्षीय दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने अपना शिकार बनाया।
- आउट होने का तरीका: रोहित ने देवेंद्र सिंह की शॉर्ट पिच गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर सीधे डीप स्क्वायर लेग पर खड़े फील्डर जगमोहन नागरकोटी के हाथों में चली गई।
- सालों बाद का रिकॉर्ड: लिस्ट-ए क्रिकेट में यह रोहित का चौथा शून्य और 2012 के बाद पहला ‘गोल्डन डक’ (पहली गेंद पर आउट) है।
मैदान पर प्रशंसकों की निराशा
- भारी भीड़: रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की घरेलू क्रिकेट में वापसी को देखते हुए स्टेडियम में लगभग 15,000 दर्शक पहुंचे थे। प्रशंसक ‘हिटमैन’ के बल्ले से एक और तूफानी पारी की उम्मीद कर रहे थे।
- स्टेडियम से वापसी: जैसे ही रोहित पहली गेंद पर आउट होकर ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़े, स्टैंड्स में सन्नाटा पसर गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके आउट होने के कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में फैंस मायूस होकर स्टेडियम से बाहर निकलने लगे।
- सुरक्षा में सेंध: इससे पहले अभ्यास सत्र और पिछले मैच के दौरान रोहित के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में फैंस ने सुरक्षा घेरा भी तोड़ा था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
रोहित शर्मा अब अपना अगला और इस टूर्नामेंट का अंतिम मैच 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेंगे, जिसके बाद वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे।


