भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्ट्स स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलना चाहिए क्योंकि रोहित शर्मा दोबारा ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे।
रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कह गए सौरव गांगुली
आपको बता दें भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। क्योंकि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को यह बता दिया है कि वह इस वक्त अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं। क्योंकि 2 दिनों पहले ही रोहित शर्मा पिता बने हैं और वह इस वक्त अपने बेटे के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं।
और अब इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा है कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए। गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि ” रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए और पहले टेस्ट में खेलना चाहिए। रोहित शर्मा इसके बाद दोबारा ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे और भारतीय टीम को उनकी लीडरशिप की जरूरत है।
हालांकि अगर रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रोहित शर्मा का औसत 31 का है और ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उनका एक भी टेस्ट शतक नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा से किस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है यह समझ से परे है।