More
    HomeHindi Newsश्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलकर बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया...

    श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलकर बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीम के बीच मैच टाई पर खत्म हुआ। भारत की टीम के सामने एक आसान सा लक्ष्य था और भारत जीत की ओर भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन श्रीलंका ने शानदार कमबैक किया और मैच को टाई पर खत्म किया।

    इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और 47 गेंद में 7 चौके और तीन छक्के की बदौलत 58 रनों की शानदार पारी खेली। इस तरीके से रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड इस वनडे मुकाबले में अपने नाम कर लिया है।

    बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ तीन छक्के जड़े। इसी के साथ रोहित शर्मा के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 234 छक्के हो चुके हैं। और बतौर कप्तान उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया है। इयोन मोर्गन के बतौर कप्तान 198 मैच में 233 छक्के थे लेकिन अब रोहित शर्मा के 124 मैचों में 234 छक्के हो चुके हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments