भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम इस मुकाबले में पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। उसके बाद गेंदबाजों ने भी काफी ज्यादा रन करवा दिए। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक तो जरूर किया लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी में केएल राहुल, रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
रोहित शर्मा की बतौर कप्तान बीते 1 साल में घर पर हुई तीसरी हार
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगर टेस्ट कप्तानी की बात की जाए तो बीते 1 साल में घर पर तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराया था फिर इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को टेस्ट मैच में हराया था। और अब न्यूजीलैंड ने भी भारत को घर पर आकर 36 साल बाद हरा दिया है ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी हार का सामना करना पड़ रहा है।
रोहित शर्मा टेस्ट मैच में इतनी अच्छी कप्तानी नहीं कर पा रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में एक बड़ा कंसर्न है कि रोहित शर्मा टेस्ट में किस तरह की कप्तानी करते हैं।