भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच कटक के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार अंदाज में जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला गरजा है। रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया है जो रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे लेकिन इस बीच रोहित शर्मा ने कप्तानी में भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।
रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
कटक वनडे मैच को जीतने के साथ ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। इस दिग्गज कप्तान के नेतृत्व में टीम इंडिया ने ये 98वीं इंटरनेशनल जीत हासिल की। इसके साथ ही पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 97 मैच में जीत के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। अब रोहित शर्मा से ज्यादा मैच भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने ही जीते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी- 179 जीत
विराट कोहली- 137 जीत
मोहम्मद अजहरूद्दीन- 104 जीत
रोहित शर्मा- 98 जीत
सौरव गांगुली- 97 जीत
आपको बता दें कप्तानी की बात होती है तो रोहित शर्मा का नाम भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तानों में शुमार किया जाता है। क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने t20 विश्व कप 2024 का भी खिताब जीता है।