भारत और इंग्लैंड के टीम के बीच धर्मशाला के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पांचवें टेस्ट मैच का आज तीसरे दिन का खेल जारी और भारत इस वक्त मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है। क्योंकि भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम के दूसरी पारी में 5 विकेट गिरा दिए हैं।
लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। क्योंकि कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा तीसरे दिन मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उतरे उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं।
आपको बता दें रोहित शर्मा को स्टिफ बैक पेन बताया जा रहा है जिसकी वजह से वह मैदान पर फील्डिंग करने नहीं उतरे हैं। और अगर ऐसा है तो यह न केवल भारतीय टीम बल्कि मुंबई इंडियंस की टीम के लिए भी एक बड़ा झटका है क्योंकि आगे आईपीएल खेलना है।