भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रन देखते हैं। क्योंकि पहले टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन इस कानपुर टेस्ट मैच में रोहित शर्मा टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में गौतम गंभीर को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 60 मैचों में 44.61 की औसत से 4149 रन हैं। वहीं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 58 मैचों में 4154 रन दर्ज है। रोहित अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 5 रन बना लेते है तो वो गंभीर को पछाड़ देंगे। और रोहित बड़ी आसानी से इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं।
रोहित शर्मा की बात की जाए तो पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में सिर्फ पांच रन ही बना सके थे। पहली पारी में रोहित शर्मा को हसन महमूद ने आउट किया था तो दूसरी पारी में तस्कीन अहमद ने रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया था। ऐसे में रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।