आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम को अपनी कप्तानी में पांच बार ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को इस साल मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी कप्तानी से हटा दिया था और हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था। इसी साल जब आईपीएल के मुकाबले होते थे तब यह कहा जाने लगा था कि रोहित शर्मा शायद ही मुंबई इंडियंस की टीम में खेलते हुए दिखाई दे और अभी तक मुंबई इंडियंस ने अपने रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट नहीं बताई है।
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक फैन्स का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें फैन्स रोहित शर्मा से यह पूछता हुआ दिखाई दे रहा है कि रोहित भाई इस साल आईपीएल में कौन सी टीम? और तो रोहित शर्मा ने भी अपने ही अंदाज में इसका जवाब दिया है।
रोहित शर्मा से जब वायरल वीडियो में पूछा गया कि रोहित शर्मा इस साल आईपीएल में कौन सी टीम? तो रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए पूछा कि आप कौन सी टीम में चाहते हो? तो फैन्स ने उनसे आरसीबी में आने की गुजारिश की उसके बाद रोहित शर्मा ने कोई भी जवाब नहीं दिया और आगे चले गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं और यह भी सोच रहे हैं कि शायद रोहित शर्मा आरसीबी की टीम में भी आ सकते हैं।