Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा में 2750 करोड़ रुपये खर्च कर सडक़ तंत्र करेंगे मजबूत :...

हरियाणा में 2750 करोड़ रुपये खर्च कर सडक़ तंत्र करेंगे मजबूत : डॉ बनवारी लाल

हरियाणा में चुनाव के पहले भाजपा की नायब सिंह सरकार विकास कार्यों पर जोर दे रही है। लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान प्रदेश में 4,655 किलोमीटर लंबाई की 1,425 सडक़ों की गुणवत्ता और स्थिति में सुधार किया जाएगा। इस पर लगभग 2,750 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, नाबार्ड ऋण सहायता योजना के तहत लगभग 700 किलोमीटर ग्रामीण सडक़ों का भी सुधार किया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और प्रदेश का सडक़ तंत्र सुदृढ़ होगा।
गुणवत्ता बनाए रखने पर दिया बल
डॉ. बनवारी लाल ने पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को इन परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के महत्व पर बल दिया।
आंगनवाडिय़ों के लिए फस्र्ट एड किट खरीदी जाएंगी
महिला एवं बाल विकास तथा परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश भर की आंगनवाडिय़ों के लिए मेडिकल की फस्र्ट एड किट खरीदी जाएंगी ताकि किसी भी दुर्घटना के समय बच्चों का प्राथमिक उपचार आंगनवाड़ी में ही किया जा सके। इसके लिए हाई पावर परचेज कमेटी ने मंजूरी दे दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments