राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि बिहार में पुल का गिरना ऐसे हो गया है कि जिस दिन नहीं गिरता, उस दिन लगता है कि कुछ अनहोनी होगी। भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल तीसरी बार लगातार गिरा। तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसी न किसी की साख लगातार गिर रही है। अगर नीतीश कुमार अनभिज्ञ हैं तो और बड़ी चिंता का विषय है। सरकार कौन चला रहा है?
आरजेडी का तंज-जिस दिन पुल नहीं गिरता, उस दिन लगता है कुछ अनहोनी होगी
RELATED ARTICLES