More
    HomeHindi NewsBihar NewsRJD ने कहा-मोदी के पास कोई विजन नहीं, बीजेपी ने पूछा-मुस्लिम समाज...

    RJD ने कहा-मोदी के पास कोई विजन नहीं, बीजेपी ने पूछा-मुस्लिम समाज की अनदेखी क्यों?

    दानापुर, बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियां करने बिहार आते हैं, लेकिन उनके पास राज्य के लिए कोई विजन नहीं है। “क्या आपने उन्हें कभी बिहार के बारे में बोलते सुना है? वे केवल हमारे परिवार और मेरे पिता पर आरोप लगाते हैं।”

    • उन्होंने बिहार में डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य दोनों में NDA) पर सवाल उठाते हुए पूछा कि “क्या पिछले 20 सालों में यहां एक भी कारखाना लगा है? क्या उन्होंने कभी युवाओं को लाभ पहुंचाने के बारे में सोचा है?”
    • बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए मीसा ने कहा कि अगर उन्हें वास्तव में बिहार की चिंता होती, तो वह गुजरात में कहते कि बिहार में काम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, न कि बिहार के लोगों के गुजरात जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

    भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का महागठबंधन पर पलटवार

    वहीं, बिहार से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन (RJD+कांग्रेस) पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक समझता है और उनकी अनदेखी कर रहा है। शाहनवाज हुसैन ने कहा, “महागठबंधन के लोगों ने यह सोच लिया है कि अल्पसंख्यकों की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने मान लिया है कि वे मुस्लिम समाज को डराकर वोट लेंगे।” उन्होंने टिकट वितरण में मुस्लिम समाज के साथ अनदेखी का आरोप लगाया। हुसैन ने कहा कि मुकेश साहनी (वीआईपी प्रमुख) और तेजस्वी यादव ने खुद ही अपने नाम का ऐलान कर दिया है, जिससे मुस्लिम समाज के बीच नाराजगी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा “सबका साथ, सबका विश्वास” के रास्ते पर चुनाव के मैदान में है और किसी भी समुदाय को डराकर वोट नहीं लेती।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments