इंडिया ए और इंडिया बी की टीम के बीच बेंगलुरु के मैदान पर 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें इस वक्त बेंगलुरु के मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही है और इस अभ्यास के दौरान कुछ ऐसे पल आये जहां पर मस्ती भी दिखाई दी और एक दूसरे के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी और अच्छी बल्लेबाजी भी देखने मिली। इसी दौरान रियान पराग ने अपनी गेंदबाजी का जलवा शिवम दुबे के सामने दिखाया।
रियान पराग ने अभ्यास के दौरान शिवम दुबे को किया क्लीन बोल्ड
दलीप ट्रॉफी पर इस वक्त हर किसी की निगाहें हैं, क्योंकि दलीप ट्रॉफी के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों के टेस्ट सीरीज खेलनी है और भारत के घरेलू सीजन का आगाज भी हो जाएगा। इसी दौरान शिवम दुबे और रियान पराग अभ्यास कर रहे थे और अभ्यास के दौरान रियान पराग की फिरकी के सामने शिवम दुबे बेबस नजर आए और रियान पराग की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद रियान पराग काफी खुश भी नजर आए लेकिन शिवम दुबे ने जो बात कही वो यह बताने के लिए काफी है कि शिवम दुबे क्लीन बोल्ड होने के बाद खुश दिखाई नहीं दिए।
रियान पराग और शिवम दुबे का अभ्यास सत्र के दौरान जो वीडियो सामने आया है उसमें शिवम दुबे रियान पराग के सामने बल्लेबाजी कर रहे थे और रियान पराग की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन शिवम दुबे बीट होते हैं और गेम सीधा स्टंप पर लग जाती है और इस तरीके से शिवम दुबे क्लीन बोल्ड हो जाते हैं।