इंडिया ए की टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने इंडिया ए की टीम का ऐलान कर दिया है और ऋतुराज गायकवाड को इंडिया ए की टीम का कप्तान बना दिया गया है। तो वही सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की उप कप्तानी दी गई है। 31 अक्टूबर से इस दौरे की शुरुआत होगी और ज्यादातर आईपीएल में जिन खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है उन्हें मौका मिला है।
इशान किशन साईं सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी को मिला टीम में मौका
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली इंडिया ए की टीम में अगर खिलाड़ियों की बात करें तो ईशान किशन की आखिरकार टीम में वापसी हो गई है लेकिन मेंन टीम इंडिया में नहीं बल्कि इंडिया ए की टीम में उनकी वापसी हुई है। वही हाल ही में दोहरा शतक जड़ने वाले साईं सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा दूसरे विकेटकीपर के रूप में अभिषेक पोरल को भी टीम में जगह मिली है। वहीं रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले तनुष कोटियान भी टीम में शामिल किए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुछ इस तरह की इंडिया ए की टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडीक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान