भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पांचवे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और भारत ने अपने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं और इस वक्त भारतीय टीम के कुल भारत 145 रनों की हो गई। भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 33 गेंद में 6 चौके और चार छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत के अलावा कोई और भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। यशस्वी जायसवाल ने 22 केएल राहुल ने 13 और शुभमन गिल ने 13 रनों की पारी खेली। विराट कोहली एक बार फिर से इस तरह से आउट हुए जिस तरह से वह पूरी सीरीज में आउट होते नजर आए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले हैं।
भारतीय टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में हर बल्लेबाज फ्लॉप होता नजर आया और तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन सफल सिर्फ ऋषभ पंत हो पाए। ऋषभ पंत ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी खेली।