भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है। और इस पांचवें टेस्ट में से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है और वह खबर ऋषभ पंत को लेकर है। खबर यह है कि ऋषभ पंत को सिडनी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है और यह उनकी खराब फॉर्म की वजह से है। पंत अब तक इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका
भारतीय टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब तक चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में सिर्फ 154 रन ही बना सके हैं। और इन सातों पारियों में उनके नाम एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। और जिस तरह से मेलबर्न टेस्ट मैच में दोनों पारियों में वह खराब शॉट खेलकर आउट हुए हैं उसके बाद उनको काफी ज्यादा लताड़ भी कोच से पड़ी है।
ऐसे में अब कहा जा रहा है कि ध्रुव जुरेल जिन्हें पर्थ टेस्ट मैच में खिलाया गया था और दोनों पारियों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था सिडनी टेस्ट मैच में उन्हें पंत की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। अब देखना यह है की टीम मैनेजमेंट पिच को देखकर क्या फैसला करती है।