More
    HomeHindi Newsबांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर ऋषभ पंत ने तोड़ दिया महेंद्र सिंह...

    बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर ऋषभ पंत ने तोड़ दिया महेंद्र सिंह धोनी का यह रिकॉर्ड

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है और तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार कमबैक करते हुए ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का 6वा शतक जड़ा। और उन्होंने इसी के साथ भारत के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    सिर्फ 58 पारियां खेलकर पंत ने तोड़ा माही का ये रिकॉर्ड

    भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की 58वी पारी में 6 शतक जड़ दिए हैं और भारत के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 6 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है। ऋषभ पंत ने दमदार कमबैक किया है। ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार अंदाज में खेलते नजर आते हैं क्योंकि एक सेशन में ही ऋषभ पंत खेल बदलकर रख देते हैं। टेस्ट क्रिकेट में धोनी का खेलने का अंदाज अलग था और ऋषभ पंत का खेलने का अंदाज बिल्कुल अलग है।

    ऋषभ पंत 629 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, और उनकी वापसी में पहली पारी कुछ खास नहीं रही थी। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और एक तरह से यह भी बता दिया है कि अब ऋषभ पंत पूरे रंग में लौट चुके हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments