एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच जहां टेस्ट मैच खेला जा रहा है और भारतीय टीम जीत की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही तो दूसरी ओर जेद्दाह में आईपीएल का मेगा ऑक्शन चल रहा है। और इस मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। ऋषभ पंत को 27 करोड रुपए की राशि देकर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने अपनी टीम ने शामिल किया है।
ऋषभ पंत बन गए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत की बात की जाए तो ऋषभ पंत के ऊपर दिल्ली कैपिटल की टीम ने भी बोली लगाई थी और उन्हें अपनी टीम में लेने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन अंत में बाजी लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने मारी। पंत के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने आईपीएल में 111 मैच खेले है और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक देखने को मिले है।