More
    HomeHindi NewsKKR में सिर्फ 55 लाख में खेलने को लेकर रिंकू सिंह ने...

    KKR में सिर्फ 55 लाख में खेलने को लेकर रिंकू सिंह ने दिया बड़ा बयान

    आईपीएल 2024 अब खत्म हो चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम बन चुकी है। कोलकाता की टीम में रिंकू सिंह भी खेलते हैं लेकिन रिंकू सिंह ने कोलकाता के लिए जो प्रदर्शन किया है वह शायद उनकी रकम से न्याय नहीं करता है। क्योंकि रिंकू सिंह सिर्फ 55 लाख की रकम में कोलकाता की टीम के लिए खेलते हैं। हालांकि इस सीजन रिंकू सिंह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

    ना कुछ लेकर आए हो और ना कुछ लेकर जाओगे:रिंकू सिंह

    रिंकू सिंह ने हाल ही में दैनिक जागरण को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब कभी नहीं सोचा था कि इतना पैसा भी कमा पाऊंगा।

    रिंकू सिंह ने आगे कहा कि “50-55 लाख भी बहुत होते हैं। जब मैंने शुरुआत की थी तो मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कमा पाऊंगा। उस समय मैं बच्चा था और मुझे लगता था कि अगर मुझे 10-5 रुपये भी मिल जाएं तो अच्छा होगा। किसी तरह अब मुझे 55 लाख रुपए मिल रहे हैं तो ये बहुत है। भगवान मुझे जो भी दे, मुझे उसमें खुश रहना चाहिए, ये मेरी सोच नहीं है कि मुझे इतना पैसा मिलना चाहिए था। मैं 55 लाख रुपये के साथ भी बहुत खुश हूं। जब मेरे पास ये नहीं था।तब मुझे पैसे की कीमत का एहसास हुआ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments