More
    HomeHindi NewsDelhi Newsरिजिजू बोले-विधेयक में अपील का अधिकार.. विज बोले-5 बार हो चुके संशोधन

    रिजिजू बोले-विधेयक में अपील का अधिकार.. विज बोले-5 बार हो चुके संशोधन

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने इस विधेयक में अपील का अधिकार शामिल किया है। अगर आपको ट्रिब्यूनल में अपना अधिकार नहीं मिलता है, तो आप इस अपील के अधिकार के तहत अदालत में याचिका दायर कर सकते हैं। वहीं वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में डीएमके सांसद संसद में काले कपड़े पहनकर आए। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा द्वारा पारित एक कठोर कानून है।

    धर्म के ठेकेदारों को खुश नहीं किया जा सकता

    हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण बिल था। ऐसा नहीं है कि वक्फ में पहली बार संशोधन हुआ है बल्कि इससे पहले भी 5 बार वक्फ में संशोधन हो चुके हैं। सरकार जो भी काम करती है, वह आम आदमी के लिए किया जाता है। धर्म के ठेकेदारों को खुश नहीं किया जा सकता क्योंकि उनका एजेंडा धर्म नहीं बल्कि राजनीति है।

    निरंकुशता का प्रमाण है विधेयक

    बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि वक्फ बिल निरंकुशता का प्रमाण है। यह निष्पक्ष सरकार नहीं है। दुर्भावना से ग्रसित होकर सरकार यह बिल लाई है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जो सरकार खुद को निष्पक्ष बताती थी आज उसी सरकार के दलों ने मुस्लिम समुदाय की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments