आज मुख्यमंत्री कार्यालय में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आगामी ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 और प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने के उपलक्ष्य में 09-15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रमों की समयबद्ध तैयारियों और आतिथ्य प्रबंधन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।