Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsरिटायर्ड शिक्षक की बेटी ने किया कमाल,बिना कोचिंग किये बन गई अफसर

रिटायर्ड शिक्षक की बेटी ने किया कमाल,बिना कोचिंग किये बन गई अफसर

राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 के परीक्षा परिणाम में टोडाभीम निवासी सेवानिवृत अध्यापक बृजेंद्र कुमार गुप्ता की सबसे छोटी बेटी भारती गुप्ता ने प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल कर अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है. भारती गुप्ता वर्तमान में वाणिज्यिक कर विभाग भरतपुर में एसीटीओ के पद पर कार्यरत हैं,

भारती ने बताया कि व अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने बड़े भाई और बहन को दे रही हैं. उनकी सफलता में उनके माता-पिता सहित उनकी बड़ी बहन मुंबई में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत अर्पिता गुप्ता का अहम योगदान है.

परिवार में सबके पास है सरकारी नौकरी

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में प्रदेश में पांचवीं रैंक हासिल करने वाली मेधावी छात्रा भारती गुप्ता चार भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. इनके बड़े भाई अचल गुप्ता उत्तर प्रदेश जल बोर्ड में अधिशाषी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. बड़ी बहन अर्चना गुप्ता टीचर हैं और इनसे बड़ी बहन मुंबई में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है.

ऐसा रहा है सफर

भारती गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा टोडाभीम में ही हासिल की. इसके बाद पूर्णिमा इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की. जिसमें भी उन्होंने कॉलेज टॉप कर मेरिट हासिल की थी.

कोचिंग के बिना मिली सफलता

आरएएस टॉपर भारती गुप्ता ने बताया कि वे राजकीय सेवा में रहते हुए भी कभी अपने लक्ष्य से नहीं भटकी, लक्ष्य हासिल करने के लिए उन्होंने सुबह-शाम एवं छुट्टियों के दिनों में अतिरिक्त पढ़ाई कर अपनी परीक्षा की तैयारी की जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें यह सफलता मिली है. पहले प्रयास के दौरान उन्होंने मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग की, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की और पर पर ही तैयारी की

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments