More
    HomeHindi Newsईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का हुआ ऐलान, इन...

    ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

    दलीप ट्रॉफी का रोमांच अब खत्म हो चुका है और अब फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं ईरानी कप का। और ईरानी कप के लिए अब रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया गया है। ईरानी कप का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर के बीच में किया जाएगा जिसमें पिछले साल की रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया की के बीच खेला जाएगा और इसी टूर्नामेंट के लिए रेस्ट आफ इंडिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

    ऋतुराज गायकवाड संभालेंगे रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कमान

    दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की टीम की कमान संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। दलीप ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अब एक बार फिर से उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    ईशान किशन को भी मिलेगा टीम में खेलने का मौका

    वही दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले ईशान किशन को भी ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम से खेलने का मौका मिलेगा। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्ण को भी टीम में चुना गया है। इसके अलावा मानव सुथर, साईं सुदर्शन, मयंक अग्रवाल को भी टीम में रखा गया है। अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

    कुछ इस तरह की है ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम

    ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments