अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 : द रूल ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में तूफान मचाकर रखा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही बनकर आई है। पहले ही वीकेंड में इसने न सिर्फ अपना बजट निकाल लिया है, बल्कि 4 दिन में ही दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की टॉप-10 लिस्ट में एंट्री कर ली है। पुष्पा 2 जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, ऐसा लग रहा है कि यह 8 साल बाद आमिर खान के दंगल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के महारिकॉर्ड को तोड़ देगी। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-ड्रामा की कमाई 4 दिनों में ही 800 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। पुष्पा 2 अगले दो-तीन दिन में ही स्त्री 2 और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ सकती है।
फिल्म का बजट 500 करोड़
पुष्पा 2 ओपनिंग डे से ही देश और दुनिया में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। यह पहले दिन और पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है, जबकि इसने सिर्फ देश में ही ओपनिंग वीकेंड में अपनी लागत से अधिक 529.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। फिल्म अभी से फायदे में है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने रविवार तक देश और विदेश मिलाकर 800.50 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है।
देश में 632 करोड़ और विदेशों में 168 करोड़ की कमाई
पुष्पा 2 ने चार दिन में भारत में जहां 529 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, वहीं ग्रॉस कलेक्शन 632.50 करोड़ रुपये है, जबकि विदेशों में इसने गुरुवार से रविवार तक 168 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।