More
    HomeHindi NewsEntertainmentरी-रिलीज 'सनम तेरी कसम' ने मचाया धमाल.. बाकी फिल्मों का ये है...

    री-रिलीज ‘सनम तेरी कसम’ ने मचाया धमाल.. बाकी फिल्मों का ये है हाल

    हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की रोमांटिक-ड्रामा सनम तेरी कसम रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच रही है। नौ साल बाद री-रिलीज हुई इस फिल्म में पहले वीकेंड में धमाकेदार 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं सोमवार को वीकडेज में भी इसने शानदार प्रदर्शन किया है। 9 साल पुरानी फिल्म ने 4 दिनों में ही अपनी लाइफटाइम कमाई से दोगुना बिजनस कर लिया है। क्रिस्टोफर नोलन की री-रिलीज इंटरस्टेलर भी धूम मचा रही है। ये दोनों फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज फिल्मों से भी तगड़ा कारोबार कर रही है। राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी सनम तेरी कसम नौ साल पहले 5 फरवरी 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म लाइफटाइम 9.10 करोड़ रुपये कमाकर फ्लॉप साबित हुई। अब 9 साल बाद शुक्रवार को रिलीज होने के बाद यह पहले 4 दिनों में ही 18.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है।

    बाकी फिल्मों के ये हैं हाल

    सोमवार को पिछली 4 नई रिलीज बैडएस रविकुमार ने 60 लाख, लवयापा ने 60 लाख, स्काई फोर्स ने 45 लाख और देवा ने 50 लाख रुपए कमाए। इनकाटोटल कलेक्शन 2.15 करोड़ से अधिक रहा है। उम्मीद यही है कि आगे ये फिल्में वैलेंटाइन डे के पूरे हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन करती रहेंगी और पहले हफ्ते में 27-30 करोड़ का बिजनस आसानी से कर लेंगी। वहीं क्रिस्टोफर नोलन की कल्ट साइंटिफिक-फिक्शन एडवेंचर इंटरस्टेलर भी री-रिलीज पर खूब रंग जमा रही है। वीकेंड में इसने भारत में 11 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। सोमवार को चौथे दिन 2 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments