रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर टू के लिए जगह बना ली है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 173 रनों का लक्ष्य बेंगलुरु की टीम ने रखा था। जवाब में 18.5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जरूरी रन बना दिए । रविचंद्रन अश्विन को इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।