रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के आईपीएल 2025 में ऐतिहासिक खिताब जीतने के बाद हर तरफ जश्न का माहौल है। इस जीत के पीछे एक बड़ा नाम है हेड कोच एंडी फ्लावर। जिम्बाब्वे के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का कोचिंग करियर इतना शानदार रहा है। उन्हें मिडास टच वाला कोच कहा जाने लगा है। जहां भी एंडी फ्लावर जाते हैं, टीमें सोना बना देते हैं। एंडी फ्लावर ने 2007 में कोचिंग की दुनिया में कदम रखा और उसके बाद से उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक इंग्लैंड को 2010 का टी20 विश्व कप जिताना है, जो इंग्लैंड का पहला आईसीसी खिताब था। इसके अलावा उनकी कोचिंग में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 की एशेज सीरीज भी जीती थी, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
इन टूर्नामेंट में दिलाई कामयाबी
आईपीएल में आरसीबी से पहले, एंडी फ्लावर लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच थे। उनकी कोचिंग में लखनऊ ने लगातार दो सीजन (2022 और 2023) में प्लेऑफ में जगह बनाई, जो टीम के लिए एक बड़ी सफलता थी। अन्य टी20 लीग्स में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तांस को 2021 में चैंपियन बनाया और द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स को 2022 में खिताब जिताया। यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में गल्फ जायंट्स ने भी उनकी कोचिंग में 2023 का खिताब अपने नाम किया था।
आरसीबी के साथ पहला सीजन
आरसीबी के साथ उनका पहला ही सीजन रहा और उन्होंने टीम को उस मुकाम तक पहुंचाया, जिसका आरसीबी के प्रशंसक सालों से इंतजार कर रहे थे। खुद फ्लावर ने फाइनल के बाद कहा कि नीलामी में सही खिलाडिय़ों का चुनाव करना और टीम की रणनीति पर काम करना जीत की नींव थी। उनकी कोचिंग में टीम ने अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान दिया और दबाव वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया। एंडी फ्लावर का यह दमदार कोचिंग करियर उन्हें क्रिकेट जगत के सबसे सफल कोचों में से एक बनाता है।