आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 17 साल लगे हैं। 2008 के बाद 2025 में आरसीबी ने सीएसके को उसके होम ग्राउंड पर पीटा है। 2008 में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में 14 रनों से हराया था। अब 28 मार्च 2025 को रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने ये क्रम तोड़ दिया है। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 196 रन रोक लिया। लेकिन चेन्नई के लिए यह रन भी काफी ज्यादा थे। एक-एक करके नियमित अंतराल पर टीम ने विकेट खोने शुरू कर दिए। मैच के आखिर में धोनी की बैटिंग ने फैंस को क्रेजी किया, लेकिन वे जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए।
रजत की कप्तानी पारी
कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके गढ़ चेपॉक में मात दी। मैच में आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ 50 रन से जीत दर्ज की। आरसीबी के सात विकेट पर 196 रन के जवाब में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। आरसीबी के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने 30 गेंद में 31 रन बनाए। चेपॉक की मुश्किल विकेट पर विराट ने काफी धीमी पारी खेली। भले ही माही ने मैच जिताने वाले पारी न खेली हो, मगर उनके 3 चौकों और 2 छक्कों वाली पारी ने भी कमाल कर दिया।